नई दिल्ली। डिश टीवी इंडिया लिमिटेड के इन-हाउस ओटीटी प्लेटफॉर्म वाचो की थ्रिलर वेब सीरीज ‘आघात’ ने कान्स वर्ल्ड फिल्म फेस्टिवल, वेगास मूवी अवार्ड्स और लंदन इंडीपेंडेन्ट फिल्म अवार्ड्स में बेस्टी टीवी/वेब सीरीज के लिये तीन प्रतिष्ठित सम्मान जीते हैं। अपने रिलीज के बाद जल्दीे ही, पाँच एपिसोड की यह शानदार वेब सीरीज हॉलीवुड इंटरनेशनल गोल्डठन एज फेस्टिवल में बेस्टक वेब-टीवी और मॉन्ट्रीएयल इंडीपेंडेन्टा फिल्म फेस्टिवल में ऑफिशियल सिलेक्शन के लिये भी नॉमिनेट हुई है। ‘आघात’ न्यूपयॉर्क इंटरनेशनल फिल्मे अवार्ड्स में फाइनलिस्टम भी रही।
इस सफलता पर अपनी बात रखते हुए, डिश टीवी इंडिया लिमिटेड में डिशटीवी और वाचो के कॉर्पोरेट हेड- मार्केटिंग, सुखप्रीत सिंह ने कहा, वाचो में हम अपने दर्शकों के लिये बेहतरीन और मनोरंजक कंटेन्टड देने की कोशिश करते हैं। हमारी वेब सीरीज “आघात’’ को विश्वह के सबसे नामी और प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोहों में से कुछ में सम्मान मिलना सुखद है। ज़ायद ने एकदम नये तरीके से एक दमदार नरेटिव दिखाने की कोशिश की थी, साथ ही यह ध्यान रखा था कि राइटिंग और एक्टिंग के मजबूत परफॉर्मेंसेस आसानी से घुल-मिल जाएं। शुरूआत से ही हमें यकीन था कि ‘आघात’ न केवल हमारे मुख्य दर्शकों को रोमांचित करेगी, बल्कि कई तरह के दर्शकों को पसंद आएगी। वाचो के पास विभिन्न क्षेत्रों में दर्शकों का एक व्यापक नेटवर्क है और हम विभिन्न जोनर्स और थीम्सी वाले दिलचस्प शोज लाने के लिये समर्पित हैं।
वाचो के सब्ससक्राइबर्स के लिये ‘आघात’ एक्सेक्लूतसिव रूप से दो भाषाओं बांग्लां और हिन्दीं (डब्ड्) में उपलब्धज है। ज़ायद रिज़वान द्वारा निर्देशित इस नई सीरीज में करीमी की कहानी है। माना जाता है कि करीमी सिडनी में सीक्रेट सेल्स चलाता है। इंटेलिजेंस के आधार पर एंटी-टेररिज्मह स्वाडन ड उससे पूछताछ करती है। पाँच एपिसोड की यह सीरीज ट्विस्ट्सल और टर्न्सस से भरपूर एक रोमांचक कहानी है, जो दर्शकों को अंत तक बांधकर रखती है। अरिजीत शावोन और मिया तारीक द्वारा निर्मित और एनफ्लिक्सर प्रा. लि. द्वारा सह-निर्मित और निष्पादित इस वेब सीरीज में दीपाली अकथेर तानिया, रानवीर, इरफान सज्जा्द, बिपाशा कबीर और नदीम अकारी हैं। इस सीरीज को ऑस्ट्रे लिया के मशहूर लोकेशंस पर फिल्माया गया है, जैसे सिडनी ओपेरा हाउस, डार्लिंग हार्बर, गैरी बीच, नॉर्थ सिडनी, लाकेम्बा , सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्टर, आदि।
‘आघात’ के निर्देशक ज़ायद रिज़वान ने कहा, इस सीरीज को दुनियाभर में समीक्षकों और दर्शकों से जो तारीफ मिली है, उससे मैं सम्माानित हूँ। यह अवार्ड्स लेना दिल को छूने वाला पल था और इससे मुझे एक बेहतर निर्देशक बनने की प्रेरणा मिली है। मुझे खुशी है कि वाचो की टीम ने हमारे काम को समझा और ज्यादा दर्शकों तक पहुँचने के लिये हमें एक प्लेुटफॉर्म दिया। मैं वाचो की टीम का आभारी हूँ, जो इस पूरे सफर में बहुत सहयोगी रहे। इसके अलावा, ‘आघात’ ने मुझे कुछ बेहतरीन परफॉर्मर्स , क्रू और एजीम क्यूटिव प्रोड्यूसर्स अरिजीत शावोन और मिया तारीक के साथ काम करने का मौका दिया।
सभी जोनर्स के बेहतरीन कंटेन्ट का बेजोड़ संग्रह लाने वाला वाचो कई ओरिजिनल शोज की पेशकश करता है, जिनमें पापा का स्कूटर, चीटर्स- द वैकेशन, सरहद, मिस्ट्री डैड, जालसाज़ी, तितली- करंट मारती है, इट्स माय प्लेज़र, 4 थीव्सक, लव क्राइसिस, अर्द्धसत्ये, मॉर्चूएरी, छोरियाँ, रक्त चंदन जैसी वेब सीरीज शामिल हैं। ओरिजिनल इंफ्लूएंस शोज भी हैं, जैसे लुक आई कैन कुक, बिखरे हैं अल्फा्ज़, आदि। वाचो एंड्रॉइड और आईओएस डिवाइसेस, डिश एसएमआरटी डिवाइसेस, डी2एच मैजिक डिवाइसेस और फायर टीवी स्टिक जैसी स्क्री न्सि और www.watcho.com पर उपलब्धड है और अभी हिन्दी, कन्न ड़ और तेलुगू क्षेत्रीय भाषाओं में 35 से ज्याcदा ओरिजिनल शोज, 150 से ज्यादा एक्सक्लूसिव प्लेईज और 100 से ज्यादा लाइव चैनल्स मुहैया कराता है।