कर्ज चुकाने के लिये अपनी ही मौत का किया नाटक, किया गिरफ्तार

www.daylife.page

भीलवाड़ा 24 दिसबंर। जिले के कोटडी थाना क्षेत्र के जावल गांव से पिछले दिनों अचानक घायल हुए नारायण जाट को पुलिस ने छत्तीसगढ़ के रायपुर कस्बे से गिरफ्तार कर लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू एवं एएसपी शाहपुरा चंचल मिश्रा ने शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि जावल निवासी नारायण 27 पुत्र कन्हैया लाल जाट ने शेयर मार्केट में पैसा लगाया था लेकिन घाटे के चलते उस पर करीब 17-18 लाख रुपये का कर्ज हो चुका था। कर्जदार उसे परेशान करने लगे, कर्जदारों से बचने के लिये अपनी मौत का झूठा नाटक रचा। 

एसपी सिद्धू ने बताया कि 17-18 दिसंबर की रात को खेत पर उसने मृत जानवरो की हड्डियों को जला दिया जिससे लोगों को पता लगे की वह मर चुका है। अपना मोबाइल भी उसने आग में जला दिया। और मोटरसाइकिल लेकर वहा से फरार हो गया। 12 बजे के लगभग चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचा बाईक खडी करके ट्रेन से महाराष्ट्र वहा से गोवा चला गया। दो दिन गोवा रुकने के बाद सोलापुर होते हुए छत्तीसगढ़ पहुंच गया। 

इस बीच पुलिस को उसकी मौत पर संदेह होने के चलते पुलिस भी अपने सूत्रों के आधार पर उसे पकडने के लिये उसके पीछे-पीछे चल पडी। आखिरकार उसे छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर से दबोच लिया। सिद्धू ने बताया कि उसने पुलिस को काफी परेशान किया है। उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी। पुलिस टीम में कार्यवाहक उपाधीक्षक सज्जन सिंह के निर्देशन में कोटडी थानाधिकारी विक्रम सेवावत, भंवर लाल, एएसआई आशीष मीरा, रामसिंह, प्रहलाद, दीपक, कमलेश, चन्द्रपाल, रविकुमार, टीकमचंद, बदनसिंह, लोकेन्द्र सिंह, विष्णु सिंह व महेन्द्र सिंह शामिल थे।