धोबी समाज के राष्ट्रीय संत गाडगे बाबा की पुण्यतिथि मनाई

समाज उत्थान के लिए आगे आएं युवा : मंडोवरा

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत देवन धोबिया की ढाणी में सोमवार को धोबी समाज के राष्ट्रीय संत गाडगे बाबा का परिनिर्वाण दिवस राजस्थान धोबी महासभा व उड़ान धोबी सेवा संस्थान केसरी तत्वधान में धोबी समाज के प्रदेश महासचिव राजेश मंडोवरा के मुख्य आतिथ्य में व जयपुर ग्रामीण के धोबी समाज के अध्यक्ष श्याम बाबू सिसोदिया की अध्यक्षता में परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। 

इस दौरान राष्ट्रीय संत बाबा गाडगे की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडोवरा ने कहा कि संत गाडगे संपूर्ण भारत में यात्रा कर स्वच्छता का संदेश दिया था उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त कर समाज उत्थान के लिए युवाओं को आगे आने का आह्वान किया। 

कार्यक्रम में पूर्व पार्षद व रसद विभाग का आवंटन समिति के सदस्य शारदा राजेश मंडोवरा ने कहा कि संत गाडगे ने महिलाओं को समाज में उचित स्थान दिलाने के लिए संघर्ष किया उन्होंने महिला और पुरुषों में कोई अंतर नहीं समझा सभी को समानता की दृष्टि से कार्य करने के लिए प्रेरित करते थे। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान किशोर जलून्धरिया, समाजसेवी सोहन लाल सिसोदिया, प्रकाश चंद्र धोबी, ग्राम पंचायत अध्यक्ष किशोर चंद्र सिसोदिया, ममता देवी, सुनीता सिसोदिया, संतोष सिसोदिया, लालचंद धोबी, उमराव कुमार, किशनलाल धोबी, जगदीश हल दुनिया, शिवदान धोबी सहित समाज बंधु मौजूद थे।