एसबीआई बैंक का मेगा कस्टमर आउटरीच प्रोग्राम आयोजित

www.daylife.page

भीलवाडा। शहर के नगर परिषद स्थित सभागार में बुधवार को ‘‘आपकी समृद्धि हमारा संकल्प‘‘ थीम पर मेगा कस्टमर आउटरीच प्रेाग्राम आयोजित किया गया। जिसमें भीलवाड़ा,राजसमंद चित्तौड़गढ़ एवं अजमेर साउथ के जिलों के 596 ग्राहकों को लगभग 23 करोड रूपये के ऋण वितरित किये गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसबीआई बैंक के मुख्य महाप्रबंधक राजेश मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि भीलवाड़ा जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते एवं एसबीआई के महाप्रबंधक हेमंत करोलिया थें। 

कार्यक्रम के दौरान राजीविका महिला समूह द्वारा सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर नगर परिषद आयुक्त श्रीमती दुर्गा कुमारी, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक राहुल देव सिंह, राजीविका प्रबंधक उम्रदराज पठान, भीलवाडा आर.एम. एम.जी व्यास, चितौडगढ आर.एम. सुतोष कुमारझा, राजसमन्द आर.एम. पुनीत बख्श, अजमेर आर.एम. वीरेन्द्र सिंह, भीलवाडा मुख्य प्रबंधक पंकज पोरवाल, जिला प्रबंधक रामप्रसाद शर्मा, जिला प्रबंधक गोविंद सिंह सहित बैंक, राजीविका के वरिष्ठ अधिकारीगण, महिला समूह एवं कृषक उपस्थित थे।