जयपुर। वार्ड 79 नगर निगम जयपुर हैरिटेज की पार्षद राबिया बहन गुडएज ने मछली मंडी कुम्हारों के मोहल्ले में 430 जमात घर के पास नई सीवर लाइन का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने पार्षद राबिया गुडएज और डॉक्टर शाहिद गुडएज को बुके देकर, मालाएं पहनाकर अभिवादन किया और सबने शुक्रिया अदा करते हुए स्थानीय लोग काफी खुश नज़र आये।
पार्षद राबिया बहन गुडएज ने सीवर लाइन का शुभारम्भ किया
www.daylife.page