अपने पिता के सपने को पूरा करे या फिर अपना जुनून
मुंबई। सोनी सब का शो ‘शुभ लाभ- आपके घर में’ विचारों को प्रेरित करने वाले अपने कथानक से दर्शकों को लगातार लुभा रहा है और रोजाना की जिन्दपगी में भक्ति और आध्याखत्मि के बीच का संतुलन दिखाता है। यह शो एक महत्वोपूर्ण मोड़ लेने जा रहा है, क्योंकि वैभव (आशय मिश्रा) को अपनी लगन और अपने परिवार के प्रति वचनबद्धता में से किसी एक को चुनना है।
सविता (गीतांजली टिकेकर) और श्रेया (तनिशा मेहता) चाहती हैं कि वैभव को प्रोत्सािहित करें, ताकि वह पाककला के अपने शौक में आगे बढ़े और शेफ बनने का अपना सपना पूरा करे। श्रेया एक बेहतरीन काम करती है और अपने कजिन सुनील (आशीष कपूर) को अपने यहाँ बुलाती है, जो एक मशहूर शेफ है। तोशनीवाल परिवार में गर्मजोशी का माहौल बन जाता है, जब वैभव को सुनील कुछ पकाने की चुनौती देता है! वैभव को इससे प्रेरणा मिलती है और आखिरकार वह शेफ बनने का अपना सपना पूरा करने का फैसला लेता है। हालांकि वैभव के सामने मुश्किलें आने वाली हैं, क्योंमकि निरंजन (नासिर खान) यह सोचकर ही गुस्सेे में आ जाते हैं कि वैभव एक शेफ बनने वाला है। पूरा परिवार दो भागों में बंट जाता है और वैभव के सामने दुविधा खड़ी हो जाती है। सविता और श्रेया चाहती हैं कि वैभव अपने शौक को पूरा करे। जबकि निरंजन चाहते हैं कि वैभव किसी कॉर्पोरेट के लिये काम करने का उनका सपना पूरा करे। विवाद जारी रहता है और स्थिति एक बुरा मोड़ लेती है, जब निरंजन बेहोश हो जाते हैं, क्यों कि उन्हें हार्ट अटैक आता है।
क्यात वैभव कुकिंग का शौक छोड़कर निरंजन का सपना पूरा करेगा?
‘शुभ लाभ- आपके घर में’ में निरंजन की भूमिका निभा रहे नासिर खान ने कहा, आने वाले एपिसोड्स में दर्शक देखेंगे कि निरंजन एक पिता के तौर पर अपना दायित्वम निभा रहा है और वैभव के लिये कॉर्पोरेट में बड़ा मौका लेकर आता है। हालांकि कुकिंग को अपना पेशा बनाने का वैभव का फैसला जानकर उसे झटका लगता है और वह बेहोश हो जाता है। कथानक बड़े ही दिलचस्प मोड़ पर है और मुझे एक एक्टार के तौर पर कई भावनाएं जाहिर करने का एक चुनौतीपूर्ण, लेकिन रोमांचक मौका दे रहा है।
‘शुभ लाभ- आपके घर में’ में वैभव की भूमिका निभा रहे आशय मिश्रा ने कहा, कई ट्विस्ट्स और टर्न्सह के कारण आगामी एपिसोड्स की शूटिंग का अनुभव नई जान फूंकने वाला रहा है। वैभव, जिसका जिन्द्गी को लेकर रूख फीका था, आखिरकार अपने लिये कुछ तय कर चुका है और अपनी माँ और बीवी की मदद से शेफ बनने का फैसला कर रहा है। हालांकि कॅरियर की इस चॉइस पर उसके पिता के विचार अलग हैं, जिसके कारण दोनों के बीच दरार आ जाती है। मेरा किरदार बहुत दिलचस्पर तरीके से अपने अंदाज में आ रहा है और मुझे उम्मी द है कि वह दर्शकों को खुद पर यकीन करने और अपना शौक पूरा करने की प्रेरणा देगा।