19 को अंतरराष्ट्रीय संस्था गांधी पीस फाऊंडेशन, नेपाल द्वारा होगा कार्यक्रम
जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। शांति सद्भाव एवं सामाजिक न्याय सेवा कार्य को समर्पित प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय संस्था गांधी पीस फाऊंडेशन, नेपाल के संस्थापक चेयरमैन डॉ.लाल बहादुर राणा, कार्यक्रम मुख्य अतिथि दिल्ली विधानसभा पूर्व उपाध्यक्ष अमरीश सिंह गौतम, नेपाल प्रतिनिधि मंडल आदि बिदारा निवासी समाजसेवी पूरणमल बुनकर को सामाजिक उत्कृष्टता के उच्चतम मानक प्रदर्शित करने पर कार्यक्रम आयोजक गांधी सरदार फाउंडेशन द्वारा 19 दिसंबर रविवार को दिल्ली स्थित निजी सभागार में डॉक्टरेट की मानद उपाधि, विषय (महात्मा गांधी दर्शन, शिक्षा, मानवता) से सम्मानित किया जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय संस्था गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल के संस्थापक निदेशक डॉ. लाल बहादुर राणा ने बताया कि पिछले एक दशक से बुनकर सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर यह सम्मान प्रदान किया जा रहा है।
बुनकर को विश्व मानवाधिकार परिषद, विश्व संवाद परिषद्, ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेट साइस, नई दिल्ली, समर्पण संस्था आदि कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं द्वारा प्रमाण पत्र, प्रतीक चिन्ह व प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जा चुका है।