मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने जल्द ही समाधान का आश्वासन दिया
www.daylife.page
जयपुर। संविदा यूनानी चिकित्सकों का एक प्रतिनिधि मंडल मंत्री सुभाष गर्ग से पीसीसी में मिला। पीसीसी में जनसुनवाई के दौरान पहुंचे यूनानी चिकित्सकों ने 580 यूनानी चिकित्सकों के पद सर्जित करने की मांग के सिलसिले में मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
प्रतिनिधि मंडल ने यूनानी चिकित्सकों के पद सर्जित प्रस्ताव को शीघ्र वित्तीय स्वीकृति दिलवाकर भर्ती विज्ञापन जारी करने की भी मांग मांग की है। डॉ. सुभाष गर्ग ने यूनानी चिकित्सकों के प्रतिनिधि मंडल को जल्द भर्ती विज्ञापन जारी करने का आश्वासन दिया।