रब्बानी स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रस्तुति से मनाया वार्षिक उत्सव





www.daylife.page

जयपुर। रब्बानी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू  भाषाओँ में शानदार प्रस्तुति देते हुए देश भक्ति तरानों के साथ वार्षिक उत्सव में समां बांधे रखा। देश की बेटियों ने अपने अल्फ़ाज़ों, बोलने अंदाज़, तहज़ीब और आदर के साथ अनुशासित तरीके से जयपुर के रविंद्र मंच में यादगार प्रस्तुतियां देकर मेहमानों और उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया।    

इस मौके पर रब्बानी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मोहम्मद शोएब ने विशेष बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं जानकारी दी। समारोह में दसवीं और ग्यारहवीं के छात्रों को सम्मानित किया गया।                                          

इस अवसर मुख्य अतिथि नवाब लुहारू दुर्रूमियां रहे एवं समारोह में महापौर हेरिटेज मुनीश गुर्जर, विधायक रफीक खान, विधायक अमीन कागज़ी,डाक्टर बुसरा बानो आईपीएस, अक्वील अहमद सीईओ वक्फ बोर्ड राजस्थान, कोंग्रस नेता अर्चना शर्मा, पंकज कुमार, ज़ाकिर खान पूर्व पार्षद आदि मेहमानों का इस्तकबाल किया, समारोह ने अनेक जानीमानी शख्सियतों ने भी शिरकत की। अंत में संस्था के मोहम्मद शोएब ने सभी का धन्यवाद किया।