शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। कांग्रेस के पूर्व चेयरमैन कन्हैयालाल सकरवाल व अनुसूचित प्रकोष्ठ के जिला पदाधिकारी कैलाश सकरवाल की माताजी गुल्लीदेवी का बुधवार को दोपहर बाद आकस्मिक निधन हो गया। वे करीब 70 वर्ष की थी तथा पिछले छह माह से फ्रेक्चर होने के बाद से ही बीमार चल रही थी। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता छोटू खां का भी इंतकाल होने से चाहने वालों में शोक की लहर छा गयी।
छोटू खां पूर्व थानाधिकारी बाबू खां अगवान के भाई है, उन्होंने लम्बे समय तक कांग्रेस में रहकर सक्रिय भूमिका निभाई थी। इनके निधन पर वरिष्ठतम नेता काजी जीएच उस्मानी, एडवोकेट शेख शमीमुलहक, मंजूर अली एडवोकेट, एडवोकेट नसीमुलहक, एजाज उल हक, अहसान उल हक, चेयरमैन बालकिशन जांगिड़, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी व्यास, पूर्व पार्षद सिराजुद्दीन मंसूरी, नजम उस्मानी, तरूण कुमार उपाध्याय, चन्द्रप्रकाश सैनी, राकेश कश्यप, युगराज माथुर सहित अनेक ने शोक व्यक्त है।
छोटू खां