खोरा लड़खानी पंचायत में कई विकास के प्रस्ताव लिए

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। खोरालाडखानी  ग्राम पंचायत भवन परिसर में गुरुवार को सरपंच ईश्वर चंद जाट की अध्यक्षता में पाक्षिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कई विकास के प्रस्ताव लिए गए। जानकारी देते हुए ग्राम विकास अधिकारी रामधन जलुरिया ने बताया कि आयोजित की गई पाक्षिक बैठक में एक हक त्याग व तीन विरासत के नामांतरण खोले गए। 

राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय के लिए भवन बनाने हेतु भूमि देने का प्रस्ताव पारित किया गया। बावरिया व भूमिहीन परिवारों को भूखंड आवंटित करने के लिए शिवायचक भूमि की किस्म परिवर्तन कर आबादी में करवाने का प्रस्ताव लिया गया। हनुतपुरा गांव में सार्वजनिक शमशान के लिए भूमि आवंटित करवाने, गांव के मुख्य रास्ते से अतिक्रमण हटाकर नाली निर्माण करवाने, मुख्य बस स्टैंड पर सार्वजनिक सामुदायिक शौचालय निर्माण करवाने सहित कई विकास के प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में पटवारी इंद्राज मीणा सहित कई वार्ड पंच मौजूद थे।