पूरणमल बुनकर का डॉक्टरेट उपाधि मिलने पर ग्रामीणों ने किया सम्मानित

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। बिदारा में समाजसेवी पूरणमल बुनकर का साफा, माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह भेंट किया। निकटवर्ती ग्राम बिदारा स्थित बाबा रामदेव मंदिर परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मूलचंद बुनकर, सेवानिवृत्त क्षय रोग पर्यवेक्षक सुवालाल बुनकर, विशिष्ट अतिथि पूर्व वार्डपंच प्रभु दयाल बुनकर आदि के आतिथ्य मे समाजसेवी पूरणमल बुनकर को (प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय संस्था) गांधी पीस फाऊंडेशन, नेपाल की ओर से समाजिक कार्यों के लिए डॉक्टेरट की मानद उपाधि सम्मान प्राप्त होने पर साफा, माल्यार्पण व डॉ अम्बेडकर प्रतिमा भेंटकर सम्मान किया गया।

समारोह में अतिथि शिक्षक मुकेश कुमार बुनकर, दिनेश कुमार ब्रजवाल, मनोज कुमार बुनकर आदि ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवाओ को वर्तमान में शिक्षा के साथ सामाजिक कार्यों में भी सदैव सक्रिय रहना चाहिए। यूवाओ को सामाजिक कुरीतियां व दुर्व्यसनों से दूर रहना चाहिए। इस अवसर विजय कुमार, अशोक कुमार, हार्दिक वर्मा,अंकित ब्रजवाल, प्रक्षय, राकेश,ओमप्रकाश आदि उपस्थित थे।