जयपुर के डॉ. रामस्वरूप अहिरवाल बने प्रांतीय अध्यक्ष

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। प्रांतीय रैदास अहिरवार ऐरवाल महासभा राजस्थान प्रांत की बैठक रविवार को शहर के हरणी महादेव स्थान पर आयोजित हुई। जिसमें सर्वसम्मति से जयपुर के डॉ. रामस्वरूप अहीरवाल को प्रांतीय अध्यक्ष, सचिव हरिओम अहिरवार व कार्यवाहक अध्यक्ष राजू वर्मा को चुना गया। 

बैठक में घनश्याम ऐरवाल, महावीर ऐरवाल, मांगीलाल नाथद्वारा आदि ने अपने विचार रखें। इस अवसर पर सांवर लाल, शंकर लाल रैदास, इमरतलाल अहिरवार, कन्हैयालाल बाड़ी, लक्की ऐरवाल,जगमोहन, हेमराज रलायता, तुलसीराम रैदास, राजेंद्र बीगोद, जगदीश, अशोक, हेमराज, ओमप्रकाश, जयपुर जिलाध्यक्ष राजकुमारी, चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष बालकिशन, बून्दी जिलाध्यक्ष दुर्गेश, टोंक जिलाध्यक्ष रिंकू, सहित कई उपस्थित थे।