अभियान में अब तक 113 लोगों को पट्टे जारी किये
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक पात्र लोगों को पट्टे जारी करने के लिये स्वायत्त शासन विभाग की ओर से जारी निर्देशों की अनुपालना में स्थानीय निकाय विभाग पूरी सतर्कता के साथ विचाराधीन कार्यों के निस्तारण के लिये प्रभावी कदम उठाये जा रहे है। ऐसा ही एक उदाहरण मंगलवार को सार्वजनिक नेहरू बालोद्यान में आयोजित शिविर में सामने आया है, जहां पर तमाम प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद महज एक घण्टा से कम समय में ही जैबुन निशा एवं अब्दुल वहाब को पट्टा जारी करने का रिकॉर्ड बनाकर त्वरित गति से कार्य निष्पादन करने का नया प्रमाण पेश किया।
अधिशारूषी अधिकारी शिवराज कृष्णा व चेयरमैन बालकिशन जांगिड़ के संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त पट्टा जैसे ही प्रदान किया तो उनके चेहरे प्रसन्नता से भर उठे। ईओ शिवराज कृष्णा ने बताया कि पालिका की ओर से अभी तक कुल 113 पात्र लोगों को पट्टों का वितरण किया जा चुका है, इस दौरान 90-ए के अन्तर्गत 86, कृषि भूमि के 12 व नीलामी के 15 पट्टों को तैयार कर उनके मालिकों को दिये जा चुके हैं। चेयरमैन बालकिशन जांगिड़ का कहना है कि हमारी ओर से प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पट्टे जारी करने के अलावा लोगों के रूटिन के वर्क भी किये जा रहे है।
कोई भी व्यक्ति पालिका से निराश नहीं लौटे इसके लिये पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इस माैके पर अभियन्ता रवि कुमार कुमावत, प्रभारी अधिेेकारी गोपाल सिंह पंवार, केशियर गणेशनारायण शर्मा कार्मिक सुनीता फौजदार, सफाई निरीक्षक विनोद कुमार पारीक, पूर्व पार्षद सिराजुद्दीन मंसूरी, पार्षद पति टीकमचन्द कुमावत, अाशीष कुमावत, पूर्व पार्षद नाथूलाल गट्टानी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों की शिविर में मौजूदगी रही।