ग्राम पंचायत तेजा का बास में शिविर का आयोजन
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। ग्राम पंचायत तेजा का बास में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 51 परिवारों को आवासीय पट्टे जारी किये, इसके अलावा राजस्व विभाग से जुडे भूमि सम्बन्धी 14 तकासमा किये गये व 70 नामान्तरण खोले गये। इसके अलावा 56 प्रकरणों में पायी गयी अशुद्धि को शुद्ध किया गया। इस मौके पर विधायक निर्मल कुमावत, जिला प्रमुख रमा चौपडा, प्रधान सहदेव गुर्जर, सरपंच शांतिदेवी कुमावत, एसडीएम प्रकाशचन्द रैगर, जिला परिषद सदस्य महेन्द्र नील, तहसीलदार हरिसिंह राव, उप जिला प्रमुख मोहन डागर, विकास अधिकारी विश्वनाथ शर्मा, पूर्व सरपंच राजेन्द्र कुमावत, काजीपुरा सरपंच नवरतन माचीवाल, ग्राम विकास अधिकारी हनुमान वर्मा, जिला प्रमुख पति मोतीराम चौपड़ा, सदस्य भजनलाल कुमावत, मण्ढाभीमसिंह सरपंच गोपाल कुमावत, तेजाबास स्कूल की प्रधानाचार्या सहित अनेक लोगों की शिविर में मौजूदगी रही।