भीलवाड़ा। शहर में पड रही सर्दी को देखते हुए श्रीपाश्र्वनाथ नवयुवक मंडल सेवा समिति बापूनगर के सदस्यों ने रविवार रात को शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर जरूरतमंदों को 350 कंबल वितरित किए। इससे पूर्व बापूनगर स्थित महावीर भवन में साध्वी मीना म.सा, साध्वी सुकीर्तिम.सा एवं साध्वी सुनिती म.सा के दर्शन कर कंबल वितरित करने की शुरूआत की।
इस दौरान समिति के अध्यक्ष रतन संचेती, मंत्री कुलदीप गुगलिया, कोषाध्यक्ष गौतम बाबेल, राजू सेठिया, अमित चैधरी, विजय संचेती, निलेश कांठेड़, सचिन चपलोत, सुशील रांका, संजय लोढ़ा, गजेन्द्र नाबेड़ा, धर्मेश श्रीश्रीमाल, गौरव डागा, संजय मेहता, दर्शन तातेड़, लोकेश कर्णावट, वैभव पुनामिया आदि पदाधिकारियों की सक्रिय भूमिका रही।