सांभर का तापमान मानइस 0.5 तक पहुंचा, वाहनों पर बर्फ जमी

खेतों में बैंगन की फसल को ज्यादा नुकसान हुआ

शैलेश माथुर की रिपोर्ट

www.daylife.page  

सांभरझील (जयपुर)। सांभर में विगत दो दिनों से तापमान मंे आयी जबरदस्त गिरावट के बाद सर्दी के तेवर तीखे बने हुये है। तेज ठण्ड बढ़ने के कारण सुबह देर तक बाजारों में सन्नाटा पसरा रहता है। शाम को भी सूर्यास्त के बाद बाजारों में भी चहलपहल कम ही दिखायी दे रही है। अनेक दुकानदारों को अलाव जलाकर उसके सहारे बैठे देखा जा सकता है। तीखी हवा चलने से लोगों के धूजणी छूट रही है। सांभर झील के नजदीक नकाशा चौक, देवयानी रोड, नावां रोड के खुले के नजदीक रहने वाले परिवारों को शीतकालीन सत्र में ठण्ड से बचाव के लिये खास ध्यान रखना पड़ रहा है। इनमें सबसे ज्यादा मुसीबत आवारा जानवरों को झेलनी पड़ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सांभर का तापमान जमाव बिंदु से नीचे चला गया। बताया जा रहा है कि तापमान माइनस 0.5 डिग्री तक पहुंचने के कारण शनिवार की सुबह देवयानी व नावां रोड की तरफ बाहर खड़ी गाड़ियों पर हल्की बर्फ जम गयी। ग्राम पंचायत काजीपुरा के सरपंच नवरतन कुमावत से बात करने पर बताया कि खेतों में गाजर, मूली, व बैंगन की फसले पाले की वजह से काफी प्रभावित हुयी है, इनमें बैंगन की फसल तो करीब करीब पूरी तरह से खराब हो चुकी है। शनिवार को सुबह 10 बजे बाद शाम करीब 4 बजे तक आसमान पूरी तरह से साफ रहा, तेज धूप निकलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन सूर्यास्त के बाद फिर से ठण्ड का असर दिखने लगा।