मनोहरपुर में मनाया संविधान दिवस


जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। उप तहसील परिसर में संविधान दिवस महेश ओला नायब तहसीलदार के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया। इस अवसर पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। जिसमें अध्यक्षता अर्जुन मोहनपुरिया पूर्व सरपंच ने की।

नायब तहसीलदार द्वारा उपस्थित सभी लोगों को संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर शपथ दिलाई गई, की हम सबको देश के संविधान जो हमारा पवित्र ग्रन्थ भी हैं उसकी पालना करनी चाहिए तभी देश में सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक उन्नति होगी। न्याय, स्वतंत्रता, समता और बंधुता की भावना पैदा होगी। हम सब देश के गरीब को अपना भाई मानकर उनकी सेवा करे और न्याय देने में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए।

एडवोकेट रशीद सोलंकी और मुराद खान ने कार्यालय वास्ते संविधान की प्रस्तावना भेंट की। इस अवसर पर प्रवीण गजराज ग्राम विकास अधिकारी, मोहन संतका वार्डपंच, सम्पूर्णानंद शर्मा, श्योराम जाट, बाबूलाल टाटला, मिथलेश शर्मा, राजेश खटूमरिया पटवारी इत्यादि मौजूद थे।