कला-संस्कृति को दुनिया तक पहुंचाने में प्रवासी राजस्थानियों का योगदान : धीरज श्रीवास्तव

www.daylife.page

जयपुर। दुबई के इंडियन कांस्यूलेट में यूएई टॉलरेंस वीक -2021 के दौरान इंद्रधनुष इन इंटरनेशनल ग्रुप आर्ट एग्जिबिशन एंड वाक आर्ट शो कार्यक्रम में राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि राजस्थान की लोकप्रिय कला और संस्कृति को दुनिया से रूबरू कराने में कला क्षेत्र से जुड़े हमारे प्रवासी राजस्थानी भाई बहनों का अमूल्य योगदान है, राजस्थान फाउंडेशन ऎसे प्रवासी राजस्थानी कलाकारों को भरपूर सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस दौरान धीरज श्रीवास्तव ने आर्टिस्ट द्वारा बनाई गई कलाकृतियों का बारीकी से निरीक्षण किया तथा आयोजकों को  बधाई देते हुए कहा कि ऎसी एग्जिबिशन्स से कलाकारों का उत्साह वर्धन होता है तथा दुनिया की सभी कलाओं को उनका उचित सम्मान मिलता है।

धीरज श्रीवास्तव को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान आयुक्त धीरज श्रीवास्तव को भारत के केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले और डॉ. अमन पुरी सीजी इंडिया दुबई द्वारा सम्मानित किया गया। दुबई में आयोजित इस प्रदर्शनी और उसके बाद आयोजित समारोह में देश दुनिया की जानी मानी हस्ती मौजूद रही।