स्वतन्त्र, निष्पक्ष और साहसिक पत्रकारिता के बल पर ही सशक्त राष्ट्र निर्माण संभव : अग्रवाल

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। सुप्रीम गैस एजेंसी के प्रोपराइटर इंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि स्वतन्त्र, निष्पक्ष और साहसिक पत्रकारिता के बल पर ही एक सशक्त राष्ट्र निर्माण संभव है यह शब्द अग्रवाल ने राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर कहे। 

अग्रवाल ने कहा कि स्व हबीब खान लोहानी ने लगभग 50 वर्ष पूर्व में पत्रकारिता का पौधा मनोहरपुर में लगाया था उनका पोता पत्रकार जाफ़र खान लोहानी उनके नाम को बढ़ा रहा हैं। इस अवसर पर अग्रवाल ने पत्रकार जाफ़र लोहानी को निष्पक्ष निडरता व ईमानदारी से पत्रकारिता करते रहने लोहानी को बधाई दी। 

उल्लेखनीय हैं कि अग्रवाल कर्तव्यनिष्ठ परिश्रमी व ईमानदार है लॉक डाउन के अंदर इन्होंने ने अपनी जान की परवाह किए बगैर गरीब, यतीम व बे सहारा लोगों को ढूंढ ढूढं कर उनके घरों पर खाद्य सामग्री पहुंचाते थे तथा सभी लोगों को मास्क वितरण करते थे इस महान कार्य पर पर कई लोगो ने इनको सम्मानित भी किया है।