भीलवाड़ा की हर्षिता ने शूटिंग चैंपियन शिप में जीता गोल्ड मेडल


www.daylife.page

भीलवाड़ा। मेवाड़ शूटिंग क्लब उदयपुर द्वारा धनतेरस पर आयोजित ओपन शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भीलवाड़ा की हर्षिता भार्गव ने गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। जानकारी के अनुसार उदयपुर के महाराणा प्रताप खेल गांव की शूटिंग रेंज पर आई एस एस एफ और एन आर कैटेगरी में आयोजित प्रतियोगिता में भार्गव ने 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता जीतकर गोल्ड मेडल, ट्रॉफी और नगद पुरस्कार प्राप्त किया। 

हर्षिता वर्तमान में जयपुर स्थित अभी जयपुर की एकलव्य शूटिंग एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है, पुरस्कार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल प्रोफेसर शिव सिंह सारंगदेवोत कुलपति राजस्थान विद्यापीठ तथा विशिष्ट अतिथि प्रकाश सिंह राठौड़ असिस्टेंट कमिश्नर परिवहन विभाग एवं महेंद्र नाथ फलीचड़ा मेवाड़ क्षत्रिय महासभा डॉक्टर हरविंदर सिंह अर्थ डायग्नोस्टिक सीईओ ने प्रदान किया। इस अवसर पर आयोजन सचिव व शारीरिक शिक्षक रविंद्र प्रताप सिंह सारंगदेवोत, विराज भट्ट, सतपाल सिंह राठौड, योगेश शेखावत, जय मेहता, मनीष गिरी, सहित कई उपस्थित थे।