हेरीटेज महापौर श्रीमती मुनेश गुजर ने सिविल लाइन जोन में पट्टों को लेकर जन समस्याएं सुनी


www.daylife.page

जयपुर। जयपुर नगर निगम हेरीटेज की महापौर श्रीमती मुनेश गुजर ने सिविल लाइन जोन में नागरिकों के पट्टों को लेकर जन समस्याएं सुनी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अधिकारी आमजन से वार्तालाप कर पट्टों के संबंध में जनसामान्य को जानकारी उपलब्ध कराकर उन्हें पट्टे प्रदान करने में सहयोगात्मक रवैया अपनाए। जो भी पेपर खानापूर्ति हो उसके बारे में लोगों को मार्गदर्शन करें ताकि पट्टा लेने वालों को परशानी का सामना न करना पड़े।