पुना। एसएफएचआर की राष्ट्रीय काउंसिल मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत देश सभी प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का सुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष के एस चौहान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जे वी एस सिसोदिया, महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष धनलक्षी नायडू एवम सभी राज्यों के अध्यक्षों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सचिव अमित बनर्जी, एचके पासवान, शेखर शिल्के,राजेंद्र परदेशी, आई टी हेड वरुण चौहान, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीस गढ़ अध्यक्ष गणपत चौहान, देहली अध्यक्ष आर एस तोमर,राजस्थान अध्यक्ष गणेश शर्मा,देहली सचिव गिरीश सारस्वत, सफदर सिद्दीकी, डीपी दुबे,कुमार दयगुड़ी, हिमानी सोम,राकेश धीमन,संजीव जोहरी, वाहिदखान, जयंत भोईधर, मनोज चौहान, अनिता दाई गुड़ी, टीडी सत्यवाणी, रत्ना बनर्जी, निशा धड़के एवं अन्य राज्यों से आए हुए प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों ने भाग लिया। प्रोग्राम के दौरान मणिपुर में नक्सलवाडियो के हमले में शहीद हुए कमांडर ऑफिसर विप्लव त्रिपाठी एवं उनकी पत्नी,बच्चे के लिए श्रद्धांजलि दी गई।
सोशल फॉर ह्यूमन राइट्स की जनरल काउंसिल की मीटिंग सम्पन्न
www.daylife.page