गोलीकाण्ड मामले से नाराज ग्रामीणों ने थाना में किया धरना प्रदर्शन

पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा की समझाइश पर धरना समाप्त 

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे के बिशनगढ़ स्तिथ एक किराने के दुकानदार को गल्ला देने की बात को लेकर गोली चलाने से नाराज ग्रामीणों ने रविवार को 6 घण्टे तक थाना परिसर में धरना दिया व बाकी आरोपीयो की गिरफ्तारी की मांग की।

इस दौरान जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा मोके पर पहुंचकर ग्रामीणों से समझाईश कर मामला शांत हुआ करवाया।एसपी शर्मा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।एसपी ने कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए अधिकारियों की टीम बना दी गई है।

जानकारी अनुसार बिशनगढ़ रोड स्तिथ परचूनी की दुकान करने वाले शांतिनगर निवासी हंसराज पुत्र शंकरलाल की दुकान पर तीन बाइक सवार आरोपियों ने गोली चला दी।जिससे हंसराज पूर्ण रूप से घायल हो गया जिसे चिकित्सालय में इलाज के लिए भेजा गया। ईसके बाद ही ग्रामीण करीब सुबह 11बजे थाना परिसर में पहुंचे और धरने पर बैठ गए उन्होंने मांग में फरार दोनों आरोपियों के तुरंत प्रभाव से गिरफ्तारी करने की मांग की। जिसकी सूचना पाकर कांग्रेसी नेता मनीष यादव, भाजयुमो प्रदेश मंत्री देवायुश सिंह, युवा कांग्रेसी नेता प्रवीण व्यास, हरि नारायण गठाला, जिला परिषद सदस्य सरोज रामधन गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य ललिता अशोक व्यास, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मनीष कुमावत सहित कई नेता मौके पर पहुंचे। 

इस दौरान धरने की सूचना पाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपुतली रामकुमार कस्बा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की पर ग्रामीणों ने  पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा को मोके पर बुलाने की मांग की पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण एसपी दत्त शर्मा मोके पर पहुंचकर ग्रामीणों से समझाईश की जिस पर 6 घण्टे के बाद धरना समाप्त हुआ।