घड़साना। प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के दौरान ग्राम पंचायत 3 एसटीआर घड़साना में शिविर प्रभारी अभिलाषा उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 190 नामांतर करण दर्ज किए गए, 103 खातों का शुद्धि करण कर राजस्व रिकॉर्ड में संशोधन किया गया। आपसी सहमति से 8 प्रकरणों का खाता विभाजन कर 16 लोगों को लाभान्वित किया गया, मौके पर आठ रास्तों के प्रकरण का निस्तारण किया गया। इसी के साथ ग्राम पंचायत 3 एसटीआर के चक 3 एस टी आर का 9 बीघा भूमि आरक्षण का प्रस्ताव भिजवाया गया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मौके पर 15 पात्र लोगों को विकलांगता प्रमाण पत्र जारी कर लाभ दिया गया। 41 लाभार्थियों की पेंशन जारी की गई इसी प्रकार परिवहन विभाग द्वारा जारी किए गए। इस शिविर में विधायक संतोष बावरी, शिविर प्रभारी अभिलाषा उपखंड अधिकारी घड़साना, दानाराम लूणा तहसीलदार घड़साना, यशपाल असीजा विकास अधिकारी पंचायत समिति घड़साना, पूर्व विधायक शिमला बावरी व शिमला नायक सहित 22 विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।