चैंपियनशिप सीनियर जूनियर सब जूनियर खींवसर नागौर में



www.daylife.page

भीलवाड़ा। प्रथम राजस्थान राज्य टैग ऑफ वार चैंपियनशिप सीनियर जूनियर सब जूनियर खींवसर नागौर में आयोजित किया गया था। जिसमें कोच सीमा जाट के नेतृत्व में भीलवाड़ा की बालिका वर्ग कैप्टन पूजा जाट कोमल जाट पपीता जाट आंचल जाट पूजा कुमारी ममता जाट सुनीता जाट माया जाट सुनीता जाट शीतल जाट अंडर 19 (540 किलोग्राम) वेट ने फाइनल मुकाबले में नागौर को 2.0 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 

वह बालक वर्ग कैप्टन सुरेन्द्र डुंडी राहुल जाट लोकेश जाट प्रवीण जाट भागचंद चौधरी दिलखुश जाट रतन जाट अर्जुन सिंह जीतू दिलखुश गुर्जर अंडर 19 (640 किलोग्राम) वेट   फाइनल मुकाबले में नागौर को 2.0 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। बालक वर्ग भव्यराज सिंह किशन मालावत कुनाल गोरान रोहित कुमार अंडर 17 (600 किलोग्राम) ने जोधपुर को फाइनल मुकाबले में 2.0 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।