सांभर में कई जर्जर हवेलियों को ध्वस्त करने का काम शुरू

पालिका प्रशासन की ओर से आखिरकार उठाये गये ठोस कदम

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page

सांभरझील (जयपुर)। सांभर के अनेक वार्डों में कई दशकों पुरानी जर्जर हवेलियों को आखिरकार पालिका प्रशासन की ओर से जेसीबी की मदद से गिराने का काम शुरू कर दिया गया है। अधिशाषी अधिकारी शिवराज कृष्णा व चेयरमैन बालकिशन जांगिड़ के समक्ष वार्ड 22 की पार्षद ज्योति कुमावत की ओर से करीब छह माह पहले मौहल्लेवासियों की जानमाल के खतरे को को ध्यान में रखते हुये इसके लिये अभ्यावेदन सौंपकर जर्जर हालत में मौजूद खण्डहर हवेलियों को ध्वस्त कराने का अनुरोध किया गया था। 

आखिरकार इस पर अमल करते हुये ईओ शिवराज कृष्णा के निर्देश पर सहायक अभियन्ता रवि कुमार कुमावत व सेनेटरी इंस्पेक्टर विनोद कुमार पारीक की ओर से वार्डवाईज पुरानी हवेलियों को चिंहित कर इन खण्डर हवेलियों को गिराने की आवश्यकता बताते हुये रिपोर्ट सोंपी थी। पालिका प्रशासन की ओर से पुराने हवेलियों के मालिकों को नोटिस जारी करने के अलावा मौके पर स्थित जर्जर भवनों पर इसकी सूचना चस्पा भी की गयी थी। इसी क्रम में वार्ड 22 में जर्जर हवेलियों को गिराने का काम शुरू करने के बाद यहां के लोगों ने राहत की सांस ली है। 

बता दें कि राष्ट्रदूत की ओर से नगर के अनेक मौहल्लों में इन पुरानी गिरने लायक हवेलियों से लोगों की जानमाल को ध्यान में रखते हुये मामले को प्रमुखता से उठाया गया था। यह भी लिखने योग्य है कि सांभर में करीब चालीस से अधिक ऐसे जर्जर भवन है जिनकी हालत काफी दयनीय बतायी जा रही है तथा ऐसे पुराने भवनों को पालिका की ओर सूचीबद्ध भी कर लिया गया है। रविवार को कार्यवाही के दौरान मौके पर पार्षद ज्योति कुमावत, सफाई निरीक्षक विनोद पारीक, जमादार सुरेश तम्बोली, पार्षद पति टीकमचन्द कुमावत, पूर्व पार्षद सद्दीक मोहम्मद, वार्डवासी तरूण कुमार उपाध्याय, महादेव काबरा, मुकेश व्यास, प्रभुदयाल कुमावत, दुर्गादेवी व्यास, तारादेवी सैन, पिंकी सैन, मालती पारीक, विष्णु माथुर, गोविन्द नारायण माथुर आदि लोगों की मौजूदगी रही। इस मामले में ईओ शिवराज कृष्णा से बात करने पर बताया कि शुरूआती दौर में अत्यधिक जर्जर हवेलियों को गिराया जायेगा, इसके बाद अन्य गिरने लायक हवेलियों को भी इसमें शामिल कर जनहित में उन्हें भी हटाया जायेगा।