मतभेद भुलाकर कार्यकर्ता आमजन की सेवा करें : विद्याधर चौधरी
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। पूर्व सांसद स्व. डॉैक्टर हरिसिंह के पुत्र एवं फुलेरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे विद्याधर सिंह चौधरी ने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता पार्टी की रीढ है, इसलिये सभी को मिलजुलकर पार्टी को मजबूत करने के लिये यह बेहद जरूरी है कि सभी खुले दिल से आमजन की सेवा करें, उनका यथा संभव सहयोग कर लोगों में अपनी और अधिक विश्वसनीयता बनायें। सांभर में कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित एक समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि आज से सभी कार्यकर्ता यदि किसी के प्रति कोई मतभेद या मनभेद है तो उसे दूर कर पार्टी हित में काम करें, क्योंकि कांग्रेस सभी कौमो को साथ लेकर चलने वाली देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है।
प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ आमजनता को मिले इसके लिये भी पूरा प्रयास किया जाये। नगरपालिका के बाद पंचायत समिति में कांग्रेस का परचम लहराने पर उन्होंने क्षेत्र की जनता का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया तथा कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सांभर नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन कन्हैयालाल सकरवाल ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिये यह जरूरी है कि हम सभी मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव में फुलेरा विधानसभा क्षेत्र से इन्हें प्रतिनिधित्व का मौका मिले, इसके लिये हमें अभी से कमर कसनी होगी।
बार एसोसिशन के पूर्व अध्यक्ष शेख शमीमुलहक ने कहा कि पूर्व सांसद डॉक्टर हरिसिंह की स्मृति में अपने निजी खर्चे से सांभर बार एसोसिएशन के लिये विशााल भवन बनाये जाने की घोषणा कर जो उदारता का परिचय दिया है उसके लिये हमारी ओर से ये साधुवाद के पात्र भी है। इस मौके पर सांभर वाईस चेयरमैन नवलकिशोर सोनी, जयपुर हाईकोर्ट के वकील अशोक मिश्रा, प्रधान सहदेव गुर्जर, कैलाश सकरवाल, सीपी व्यास, बाबूखां अगवान, राकेश कश्यप, अरविन्द कुमार, अरूण व्यास सहित अनेक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।