मोबाइल व रुपये छीनने के मामले में तीन माह से फरार आरोपी गिरफ्तार

जाफ़र लोहानी की रिपोर्ट 

www.daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए काम के बहाने घर पर बुलाकर मोबाइल व रुपये छीनने के मामले में तीन माह से फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से छीने गए मोबाइल को जब्त किया है। थाना प्रभारी हरिओम मीणा ने बताया कि परिवादी ओम प्रकाश राजपूत ने 17 अगस्त को को मामला दर्ज करवाया था। कि किसी काम से अपने गांव से अजीतगढ़ जा रहा था। कि रास्ते में एक महिला एवं व्यक्ति लिफ्ट के बहाने रुका लिया। जिनको बाइक पर बिठाकर शाहपुरा के जयपुर तिराये पर छोड़ दिया। 

जिन्होंने काम के बहाने से किराए के मकान पर बुलाकर मोबाइल व 46 सौ रु नगद, आईडी प्रूफ आदि छीन लिए एवं रात्रि 12 बजे तक बंधक बनाकर रखा। आदि की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर घटना की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग टीमें गठित कर आरोपियों की कॉल डिटेल मकान मालिक से किरायेदारों के दस्तावेज प्राप्त कर आरोपी की तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना पर गठित टीमों के अथक प्रयास से आरोपी अशोक कुमार पुत्र रामवतार सैनी उम्र 32 वर्ष निवासी मालियों की ढाणी तन बेरोज ततारपुर,व मंगेज देवी पत्नी बिजे सिंह राजपूत उम्र 43 वर्ष निवासी निराला की ढाणी हरसोरा रोड बानसूर थाना बानसूर को पूछताछ करने के बाद उक्त प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपीयों से छीना गया मोबाइल जब्त किया एवं आरोपियों से अनुसंधान जारी है।