गरीब बस्ती में भाजपा महिला मोर्चा ने छाते वितरित किए

www.daylife.page

भीलवाड़ा। भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के निर्देशानुसार सेवा एवं समर्पण के तहत महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू पालीवाल के द्वारा सर्दी के मौसम में अनवरत 3 दिन से चल रही बारिश को देखते हुए गरीब बस्ती में छाते वितरित किए। लगातार रिमझिम बारिश चलने से महिलाओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था। 

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि महिला मोर्चा ने आमजन से सेवा हेतु जुडाव के लिए ऐसे प्रकल्पो को आगे किया है। जिसके तहत इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री सुमित्रा पोरवाल, सोनिया कोहली, उपाध्यक्ष ललिता शर्मा, लीला साहू ,रजनी बुलिया, सरोज राठी उपस्थित रहे।