कुलपति प्रो सक्सेना ने की स्किल काउंसिल फॉर माइनिंग सेक्टर के सीईओ से मुलाकात

www.daylife.page

भीलवाड़ा। संगम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना ने दिल्ली स्थित स्किल काउंसिल फॉर माइनिंग सेक्टर कार्यालय में सीईओ संजय शर्मा से ओपचारिक मुलाकात करी। मुलाकात में स्किल डेवलपमेंट के विभिन्न कोर्स,रोजगार के अवसर,सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ,राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के उद्देश्य और समावेशी विकास प्राप्त करने के लिए राष्ट्र के मानव पूंजी विकास में छात्र छात्राओं का योगदान आदि विषयों पर चर्चा करी। इस अवसर पर स्किल डेवलपमेंट विभाग के प्लेसमेंट और उद्योग जुड़ाव प्रमुख प्रो सुदर्शन भी उपस्थित थे।विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी राजकुमार जैन ने बताया की कुलपति  प्रो सक्सेना ने सीईओ संजय शर्मा को  संगम विश्वविद्यालय में आमंत्रित किया तथा सीईओ शर्मा ने आमंत्रण स्वीकारते हुए शीघ्र ही विश्वविद्यालय आने का आश्वासन दिया।