अज़ीज़ लोहानी जैसे लोगों की वजह से ही ईमानदारी जिंदा हैं : चौधरी

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी ने कहा कि मजदूर नेता अब्दुल अज़ीज़ लोहानी जैसे लोगों की वजह से ही अभी भी ईमानदारी जिंदा हैं, यह शब्द चौधरी ने मजदूर नेता अब्दुल अज़ीज़ लोहानी द्वारा रास्ते मे मिले हुए बटुआ जिसमे 10000 रुपए (दस हजार रुपए) थे को लौटाने के बाद में कहे। 

ग्राम विकास अधिकारी शंकर लाल डोडवाडिया ने कहा दिनांक 2 नवम्बर को रतनपुर गठवाड़ी निवासी के एल बुनकर का बटुआ गिर गया था जिसमे 10 हजार रुपए थे वो रुपए अब्दुल अज़ीज़ लोहानी को मिल गए थे लोहानी ने बटुए में मील आईडी प्रूफ से बुनकर को फोन करके बुलाकर उसके 10 हजार रुपए व बटुआ आदि दे दिए इस पर बुनकर ने इनाम के बतौर पर लोहानी को कुछ देना चाहा तो उन्होंने लेने से मना कर  दिया और कहा अभी लोहानियो की ईमानदारी जिंदा हैं। 

ग्राम विकास अधिकारी विजय कुमार घोषलिया ने कहा कि इस जमाने मे कुछ रुपयों की ख़ातिर गोली तक चला देते हैं या झगड़ा कर लेते हैं ऐसे में पूरा बटुआ व राशि को लौटाकर  लोहानी ने नेकी का कार्य किया हैं। समाज सेवी बुन्दू खान लुहार ने कहा कि कुछ माह पूर्व लोहानी को एस बी आई बैंक के सामने भी एक बटुआ मिला था जिसमे 20000 रुपए (बीस हजार रुपए) मीले उनको भी लौटकर अपनी ईमानदारी का सबूत दिया था। 

अनवर लुहार ने बताया कि कुछ माह पूर्व लोहानी को महंगा मोबाइल भी मिला था उसको भी लौटकर अपनी ईमानदारी का सबूत दिया था। ग्रामीणों ने बताया कि बड़ी ही ख़ुशी की बात हैं कि इस ईमानदार लोहानी की सभी लोग ने प्रशंशा कर रहे हैं। मजदूर वर्ग ने दीपावली स्नेह मिलन समारोह के दौरान मजदूर नेता अब्दुल अज़ीज़ लोहानी को सांफ़ा बांधकर व मिठाई का डब्बा देकर सम्मानित किया हैं।