सांभर में पट्टों से जुड़ी परेशानियों को दूर कर लोगों को राहत प्रदान करे

नेता प्रतिपक्ष ने ईओ को पत्र लिखकर किया अनुरोध 

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगोंं को पट्टे जारी करने के सम्बन्ध में प्रदेश सरकार की ओर से स्थानीय निकाय विभाग को समय समय पर जारी किये गये निर्देशों की अनुपालना में इसका पूरा लाभ मिले तथा इसके लिये पालिका कार्यालय में अनावश्यक रूप से आमजन को चक्कर नहीं लगाने पड़े इसके लिये नेता प्रतिपक्ष व भाजपा पार्षद अनिल कुमार गट्टानी ने अधिशाषी अधिकारी शिवराज कृष्णा को पत्र लिखकर इसकेलिए अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि पट्टों को जारी करवाने के लिये प्रशासन व सभी पार्षदगण हर सम्भव प्रयास कर रहे है, लेकिन पट्टे जारी होने में जो अनियमिताएं सामने आ रही है उसका तत्काल प्रभाव से निदान होना जरूरी है। 

पालिका प्रशासन से इसके लिये आग्रह किया गया है कि जिस सम्पत्ति का पट्टा जारी हो उस व्यक्ति का पता सहित सम्पूर्ण डिटेल आपत्ति विज्ञप्ति में प्रकाशित हो, सक्षम अधिकारी की ओर से उस व्यक्ति के पते को प्रमाणित किया जाये। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आयोजित होने वाले शिविरों में आने वाले व्यक्तियों, जनप्रतिनिधयों को हर सम्भव विभागीय जानकारी उपलब्ध कराने के अलावा उनकी पूरी सहायता की जाये। नेता प्रतिपक्ष गट्टानी ने यह भी बताया पालिका के स्तर से जनहित में सूचना प्रसारित नहीं करने से आमजन को यह मालूम नहीं हो रहा है कि किस श्रेणी की भूमि का किस दर से राजकीय शुल्क लिया जा रहा है। 

प्रदेश सरकार की ओर से इस सम्बन्ध में लोगों की मदद के लिये जिन लोगों को अधिकृत करने के सम्बन्ध में आदेश जारी किये हुये है उनके कार्य करने का स्थान व उनकी ओर से कितना शुल्क लिया जायेगा इसकी जनहित में सूचना अभी तक जारी हाेने से कई बार भ्रम की स्थिति पैदा हो जाती है, इस दिशा में पूरी पारदर्शिता के साथ काम करने की जरूरत है ताकि कई वर्षों से पट्टे का इंतजार कर रहे लोगों को समय पर राहत मिल सके।