लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से हुसैन खान की शिष्टाचार भेंट



www.daylife.page

जयपुर। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुसैन खान ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिष्टाचार भेंट कर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने भाजपा के वर्तमान में चल रहे अभियानों के संयोजको की नियुक्ति को लेकर अपनी बात रखी। 

साथ ही आने वाले समय में भाजपा को और मजबूती देने के लिए किए जाने वाले प्रयासों पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर हुसैन खान ने कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं का सबसे ज्यादा फायदा अल्पसंख्यक समाज के लोगों को मिल रहा है। इस मौके पर मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कारी हारून एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य असलम खान, जोजो जोसेफ, महबूब कुरेशी व गुलजार कुरैशी भी मौजूद रहे।