www.daylife.page
भीलवाड़ा। शहर के आदित्य विहार, तेरापंथ नगर में चातुर्मास कर रहे जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्यश्री महाश्रमण से मंगल आशीर्वाद लेने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तथा शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा पहुंचे इस दौरान आचार्यश्री ने उन्हें अहिंसा यात्रा के समापन कार्यक्रम, चातुर्मास पश्चात जयपुर आगमन की जानकारी के साथ ही अहिंसा यात्रा के संकल्पों के बारे में बताया। इस दौरान शेलेन्द्र बोरदिया, निर्मल सुतरिया,योगेश चण्डालिया, सुमित नाहर, प्रदीप आंचलिया, श्रीमती प्रमिला गोखरू, राजेन्द्र सामसुखा, सुनील तलेसरा, श्रीमती विजया सुराणा, सुरेश चोरड़िया, महावीर लोढ़ा श्रीमती वनिता भनावत सहित कई उपस्थित थे।