बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के लिए टेबल कुर्सियां भेंट की

www.daylife.page

भीलवाड़ा। माहेश्वरी कपल क्लब भारत की और से संगीत कला केन्द्र भीलवाड़ा में बच्चों के लिये 50 कुर्सियां 2 टेबल भेंट की गई। इस अवसर पर क्लब की पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती कुसुम राकेश जागेटिया, करण पंवार, महेश जोशी, अनिता ओरडिया, अशोक सोडाणी, सुमन सुरेश सोनी, श्रीमती प्रमिला सारडा, रामचन्द्र मूंदड़ा, श्रीमती कांता मेलाणा, श्रीमती खुशी राकेश देवपुरा, श्रीमती राखी प्रमोद राठी, श्रीमती सुनिता मनीष पलोड़, श्रीमती वन्दना सीए बी बी गुप्ता, श्रीमती लीला मधुसूदन राठी, श्रीमती संजीवनी सोमानी सहित कई उपस्थित थे।