भीलवाड़ा। शहर के टंकी के बालाजी शमशान घाट पर आयोजित बैठक में बालिका शिक्षा प्रोत्साहन के तहत 92 बालिकाओं को एक हजार रूपये प्रति माह स्टेपअप द्वारा प्रदान किये जायेगे। स्टेपअप के निदेशक सीए नवीन मण्डोवरा ने यह जानकारी दी। इस अवसर पर चन्दनमल श्रीगोपाल राठी चेरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी गोपाल राठी का सम्मान किया गया। इस दौरान लक्ष्मीनारायण डाड, रामकुमार जागेटिया, विजय डाड, सुनील बोलर सहित कई उपस्थित थे।
बालिकाओं को मिलेगें एक हजार रूपये प्रति माह
www.daylife.page