www.daylife.page
घड़साना। कुछ दिन पूर्व पोस्त तस्करी के मामले में सहयोग करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने आरोपी गुरमोहन सिंह मजहबी निवासी सताईया को नई मंडी घड़साना में गिरफ्तार किया है। अनूपगढ़ सीओ द्वारा की गई जांच में गुररमोहन के नशा तस्करी में शामिल होने की बात आई थी। जांच अधिकारी अनूपगढ़ सीओ जयदेव सियाग ने बताया कि करीब 3 माह पहले 5 किलो पोस्त बरामद कर अलादीन निवासी सताईया को गिरफ्तार किया गया था। जांच में खुलासा हुआ कि पोस्त की तस्करी में दो अन्य लोग भी शामिल हैं इसी बीच पुलिस ने एक ढाबा संचालक अकबर खान को सह आरोपी के रूप में गिरफ्तार किया जांच में गुरमोहन सिंह मजबी निवासी सताईया के शामिल होने का पता चलने के बाद मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी गुरमोहन सिंह को घडसाना में गिरफ्तार कर लिया।