'द ग्राफिक नॉवेल इन इण्डिया एन ओवरव्यू' विषय पर सफल राष्ट्रीय वेबिनार

www.daylife.page 

जयपुर। ispell जयपुर फोरम ने ispell इण्डिया के सहयोग से 'द ग्राफिक नॉवेल इन इण्डिया एन ओवरव्यू' शीर्षक पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ. ज्योयसाना पाठक सहायक प्रोफ़ेसर ने एक व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया। राजीव गाँधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ पंजाब की डॉ. नवलीन मुल्तानी ने भी दिए गए विषय को अतिरिक्त महत्व दिया। डॉ. केशव नाथ कार्यक्रम के समन्वयक और जैन विश्व भारती विश्वविद्यालय, लाडनू से अर्चना रंकावत ने पूरे कार्यक्रम की शुरुआत की। डॉ. शालिनी यादव और प्रो. जी. घनश्याम के मार्गदर्शन और समर्थन में यह पूरा आयोजन एक बड़ी सफलता रही।