ग्लोबल अचीवर मैन ऑफ द ईयर अवार्ड 2021 समारोह में चौधरी सम्मानित

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। बीडिओ शंकर डोड़वाड़िया ने बताया कि जयपुर में ऑनलाइन वर्चुअल ग्लोबल अचीवर मेन्स ऑफ द ईयर अवार्ड 2021 सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें ओम चौधरी को ग्लोबल अचीवर मैन ऑफ द ईयर अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया। 

इस दौरान शक्ति फिल्म प्रोडक्शन की फाउंडर अंबालिका शास्त्री ने बताया कि ओम चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष पंचायती राज मंत्रालय कर्मचारी संघ राजस्थान और जिलाध्यक्ष, प्रभारी जयपुर संभाग ओबीसी महासभा राजस्थान जैसे ही कर्मवीर मेहनतकश पुरुषों को उनके द्वारा किए जा रहे अनूठे कार्यो की बदौलत सम्मानित कर उनका हौसला अफजाई करते हुए शक्ति फिल्म प्रोडक्शन मां भारती के ऐसे सच्चे सपूतों को सलाम करती है, साथ ही आप द्वारा किए जा रहे विशिष्ट व उल्लेखनीय कार्यो की बदौलत आपको विभूषित करते हुए हमें गर्व की अनुभूति हुई व हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। 

कुछ नेकी के काम कर रे बंदे ये 2 दिन की जिंदगी को चरितार्थ करने वाले सच्चे मां भारती के सपूतों को दिल से सलाम। नेक निर्भीक व अनूठे कार्य को सराहने व आगे और गति प्रदान करने के लिए हमें सुनहरा अवसर मिला। हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। बीडिओ शंकर डोड़वाड़िया ने यह भी बताया कि ओम चौधरी के सम्मानित होने पर घर परिवार दोस्त रिश्तेदार गांव व आसपास के क्षेत्र में खुशी की लहर छाई हुई है और लोगों के बधाई संदेश सोशल मीडिया, फोन, एस एम एस आदि द्वारा आ रहे हैं।