जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। राजस्थान स्वास्थ्य सहायक एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव मोहन लाल शर्मा ने जयपुर सीएमएचओ नरोत्तम शर्मा को ज्ञापन सौंपकर फाइनल सूची जारी करने की मांग की।
प्रदेश महासचिव मोहन लाल शर्मा ने बताया कि जयपुर में कोविड स्वास्थ्य सहायक भर्ती की 2110 पदों पर विज्ञप्ति जारी हुई थी, जिसमें से 1834 लोगों की सूची जारी कर जॉइनिंग दे दी गई। उसके अलावा रिक्त शेष बचे पदों पर अन्य जिलों के अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन का कार्य आज से 68 दिन पूर्व पूर्ण हो चुका था, परंतु आज 2 महीने से ज्यादा ऊपर होने के बाद भी अभी तक अन्य जिलों की भर्ती की अंतिम सूची जारी नहीं की गई। इस मांग को लेकर सीएमएचओ साहब को ज्ञापन सौंपा गया दूसरा जो अट्ठारह सौ चौवन की लिस्ट में आपत्तियों की वजह से जो छात्र वंचित रह गए उन अभ्यर्थियों को रिक्त पदों पर नियुक्ति दिलाने की मांग की सीएमएचओ ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इनके ऊपर कारवाई करके लिस्ट तैयार करके जारी कर दी जाएगी।