जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर सभी प्रदेशवासियों को दिली मुबारकबाद दी है।
सीएम गहलोत ने अपने संदेश में कहा कि ईद-ए-मिलाद का यह मुबारक दिन हमें शांति, भाईचारा एवं अमन का माहौल कायम करने का पैगाम देता है। पैगम्बर मोहम्मद साहब ने अपना पूरा जीवन गरीब एवं वंचित लोगों की भलाई के लिए समर्पित किया। उनके जीवन से हमें हक की राह पर चलने और जरूरतमंदों की मदद करने की प्रेरणा मिलती है। मुख्यमंत्री ने इस मुबारक मौके पर सभी मुस्लिम भाई-बहनों से अपील की कि वे पैगम्बर मोहम्मद साहब की शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारें।