एनडीएचजीओ रिटेलरों के स्थाकनीय परिचालन के विस्तार में उन्हें सहयोग देने और डिलीवरी सर्विसेज को अपने प्लेटफॉर्म में जोड़कर फिजिटल को एक वास्तविकता बनाने के लिये तेजी से काम कर रहा है
www.daylife.page
नई दिल्ली। भारत का एक एआई-बेस्डि ई-कॉमर्स प्ले टफॉर्म एनडीएचजीओ, फिजिटल को पूरे देश के रिटेलरों के लिये एक वास्तविकता बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। एनडीएचजीओ हाल ही में लॉन्च हुआ था और इसके प्लेेटफॉर्म पर एक लाख से ज्यािदा व्यवसाय सफलतापूर्वक चल रहे हैं। अब इसने भारत के अग्रणी हाइपर लोकल डिलीवरी सर्विस देने वालों, जैसे डुंज़ो, शैडोफैक्सर और सभी मेट्रो शहरों तथा 100 से ज्यामदा कस्बोंल में चल रहीं 30 अन्य हाइपर लोकल डिलीवरी कंपनियों के साथ भागीदारी की है।
एनडीएचजीओ ने पूरे भारत और विश्व में वस्तुओं की आपूर्ति कर रहीं सभी 3पीएल कंपनियों, जैसे डीटीडीसी, ब्लू डार्ट, डीएचएल, फेडएक्स , आदि को मैनेज करने के लिये पिकर के साथ भी भागीदारी की है। अपने ओपन एपीआई इंफ्रास्ट्रक्चलर के जरिये एनडीएचजीओ कई छोटे रीजनल डिलीवरी पार्टनर्स को भी सहयोग दे रहा है, जैसे व्हिज़ी, ज़िप, छोटाबेटा, आदि। ताकि हाइपर लोकल डिलीवरी के स्पेोस में उनकी टेक्नोनलॉजी बढ़े और पूरे भारत में उसके ग्राहकों के लिये लास्टि माइल डिलीवरी सर्विस का विस्तासर हो। यह रणनीतिक भागीदारियाँ भारत के हर विक्रेता को अर्थव्येवस्थाि से जोड़ने की एनडीएचजीओ की प्रतिबद्धता को मजबूती देने की दिशा में उठाया गया कदम हैं।
इन भागीदारियों पर अपनी बात रखते हुए, एनडीएचजीओ के फाउंडर कुमार पी. साहा ने कहा, एनडीएचजीओ में हम परेशानी रहित जुड़ाव, सुरक्षा और पारदर्शिता देकर अपने ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार नवाचार और काम कर रहे हैं। हम भारत के तेजी से बढ़ रहे लॉजिस्टिक्सर प्रदाताओंके साथ जुड़कर खुश हैं, जो पारंपरिक बाजार में डिजिटल को शामिल करने में महत्वटपूर्ण रहे हैं। डुज़ो, शैडोफैक्सन, पिकर, व्हिज़ी, ज़िप और छोटाबेटा के साथ हमारी रणनीतिक भागीदारी से न केवल हमारे ग्राहक अपने डिलीवरी सिस्टशम्स, को ऑटोमेट करने के लिये सशक्तर होंगे, बल्कि डिलीवरी की सुरक्षित ट्रैकिंग के लिये एक एडवांस्डस इकोसिस्टम भी बना सकेंगे।
महामारी के कारण ऑनलाइन खरीदारी और वस्तुओं की होम डिलीवरी में अभूतपूर्व बढ़ोतरी हुई है। इसका श्रेय बेहतर सुलभता, सुरक्षा और सुविधा बढ़ने और घर पर आराम से सेवाओं की पेशकश को जाता है। आने वाले वर्षों में यह चलन उद्योग के लिये महत्वपूर्ण होंगे, इसे देखते हुए एनडीएचजीओ रिटेलरों को एक संपूर्ण इकोसिस्टम प्रदान करने की दिशा में काम कर रहा है। इसकी शुरूआत उनके अपने पेशेवर ऑनलाइन स्टोर की स्थापना और ऑनलाइन पेमेंट्स की स्वीकृति से होती है और अब उनके प्लेटफॉर्म पर अग्रणी लॉजिस्टिक्स कंपनियों के जुड़ने से रिटेलर भौगोलिक आधार पर अपना व्यवसाय और उपभोक्ताव आधार बढ़ाने के लिये सशक्त होंगे।
एनडीएचजीओ के डिलीवरी पार्टनर्स तेज, यूजर फ्रैंडली, ऑन-डिमांड डिलीवरी सर्विसेज की पेशकश करते हैं, जो इसकी टेक-फर्स्ट एप्रोच से पूरी तरह मेल खाती हैं, ताकि उपभोक्ताओं को कभी भी और कहीं भी सही समय पर डिलीवरी मिल सके। अपनी उच्चन क्षमताओं को अपने प्लेतटफॉर्म में जोड़कर वे भारत के व्यापारियों को भौगोलिक रूप से विस्तार करने, अपने व्यवसाय का बेहतर प्रबंधन करने और ग्राहकों के द्वार तक समय पर डिलीवरी के लिये आदर्श डिलीवरी पार्टनर चुनने की अनुमति दे रहे हैं। इसके अलावा, इससे ग्राहक रियल-टाइम आधार पर अपने ऑर्डर की आसानी से ट्रैकिंग कर सकेंगे, जिससे हर समय पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। कंपनी ऐसे और भी स्टार्टअप्स और लॉजिस्टिक्सक प्रोवाइडर्स को एनडीएचजीओ का पार्टनर बनाने के लिये उनके साथ बात कर रही है।
एनडीएचजीओ के विषय में:
एनडीएचजीओ की कल्पना और शुरूआत वर्ष 2020 में हुई थी और इसका परिचालन पूरे देश में हो रहा है। एनडीएचजीओ अपने एआई बेस्ड रिटेल टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म के जरिये पारंपरिक और असंगठित रिटेल उद्योग में सुधार का नेतृत्व कर रहा है। यह प्लेटफॉर्म मुफ्त में एक पेशेवर ऑनलाइन ई-कॉमर्स स्टोर बनाकर ऑफलाइन से ऑनलाइन चैनल तक सभी आकारों के व्यावसायों का कायाकल्प करने के लिये तैयार किया गया है। एनडीएचजीओ की मौजूदगी 100 शहरों में है और यह इसके प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने वाले 1 लाख से ज्यादा बिजनेसेस की मदद कर चुका है।