टॉक शो 'अपराजिता' में महिलाओं ने सुनाई जीवन-संघर्ष की कहानियां


www.daylife.page

जयपुर। कला मंज़र संस्था और शिल्पायन प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में कैफे 225 वेस्ट में महिला टॉक शॉ की मासिक श्रृंखला शुरू की गई जिसमें अदम्य साहसी महिलाओं को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा।

शिल्पायन संस्थान की फाउंडर लक्ष्मी अशोक ने स्वागत वक्तव्य देते हुए टॉक शॉ के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि इस टॉक शॉ में उन प्रतिभाशाली महिलाओं को आमंत्रित किया जाएगा जिनका जीवन संघर्ष समाज को मार्गदर्शन और सम्बल प्रदान करता है। कला मंज़र की महासचिव मीनाक्षी माथुर ने बताया कि प्रथम शॉ में सामाजिक कार्यकर्ता व व्यवसायी ज्योति कासलीवाल को आमंत्रित किया गया जो स्वयं दिव्यांग श्रेणी से आती हैं।

शॉ में वरिष्ठ नृत्य गुरु उषाश्री, वरिष्ठ आर.पी.एस अधिकारी सीमा हिंगोनिया, डॉ. अलका राव, वीना चौहान, पूर्णिमा कॉल रुचि भार्गव सहित विभिन्न क्षेत्रों से अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं।