जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 15 अक्टूबर को "हेंड वाश डे" को घोषित किया गया। यह दिवस नालन्दा फाउंडेशन द्वारा होद की पाल मनोहरपुर में मनाया गया।जिसमें अध्यक्ष अर्जुन मोहनपुरिया ने लोगो को कोरोना महामारी से बचने के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि साबुन और पानी से बार बार हाथ धोना जरूरी है यदि पानी साबुन उपलब्ध नहीं हो सके तो एल्कोहल युक्त सेनेटाइजर से हाथों की अच्छी तरह रगड़ना चाहिए। शौच के लिए शौचालय का ही उपयोग करें, खुले में शौच न करें। भीड़भाड़ से बचना चाहिए। दो गज दूरी बनाए रखे। कहीं भी गंदगी नहीं फैलने दे। यदि कोरोना के लक्षण बार बार खांसी, जुकाम और बुखार आये तो डॉक्टर की सलाह लें या फिर टोल फ्री नम्बर 1075 पर जानकारी जरूर दें। अवसर पर सचिव मेहनुद्दिन अब्बासी, सुनील खटूमरिया, इस्लाम अब्बासी, रमेश जाजोरिया आदि उपस्तिथ थे।