जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। छारसा धाम स्थित किशनदास जी महाराज के आश्रम पर छबीलेशरण शब्द आचार्य छीत्तर दास महाराज के सानिध्य में उनके गुरु किशन दास महाराज की पुण्यतिथि के उपलक्ष में संत सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।
भक्त प्रकाश कपुरिया ने बताया कि इस दौरान छारसा तिराहे से किशनदास जी जोहड़े तक संतों की शोभायात्रा गाजे-बाजे से निकाली गई। विभिन्न ट्रेक्टरों पर सिंहासन पर विराजमान संतों का समूह बैंड बाजों की मधुर स्वर लहरियों पर झूमते हुए श्रद्धालुओं का समूह को देखकर लोग खुश हो गए। इस दौरान अखाड़ा के कलाकारों ने अपने करतबों से उपस्थित जन समूह में रोमांच उत्पन्न कर दिया! शोभायात्रा के धाम तक पहुंचने पर संत सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया सम्मेलन में आसपास सहित दूरदराज की प्रमुख पीठो के सैकड़ों संतों ने भाग लिया।