पट्टे बनवाने के लिये बिचौलियों की जरूरत नहीं : बालकिशन

सांभर पालिका ने 17 लोगों को पट्टे दिये

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। नगरपालिका सभागार में आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान कृषि भूमि सहित नीलामी के दौरान छुड़ाये गये आवासीय भूखण्डों के कुल 17 पट्टे बनाकर लोगों को दिये गये। चेयरमैन बालकिशन जांगिड़ से बात करने पर उन्होंने बताया कि नगरपालिका में सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य को गति देने के लिये पूरी पारदर्शिता के साथ काम करने के लिये स्टाफ को खास निर्देश प्रदान किये गये है। उन्होंने कहा कि नगरपालिका में अपने स्वामित्व का पट्टा प्राप्त करने के लिये विधिवत प्रक्रिया के तहत पत्रावली पेश कर इसके लिये नियमानुसार आवेदन किया जा सकता है, पट्टे प्राप्त करने के लिये किसी बिचौलिये की कोई जरूरत नहीं है, लोग सीधे पालिका कार्यालय में आकर आवश्यक जानकारी जुटा सकता है। 

अधिशाषी अधिकारी शिवराज कृष्णा ने बताया कि तीन माह तक चलने वाले शिविर में स्टेट ग्राण्ट एक्ट, खांचा भूमि आवण्टन, विधिवत पट्टों की कार्यवाही, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन, नल बिजली की एनओसी, भू-उपयोग परिवर्तन, नामान्तरण, भवन निर्माण स्वीकृति, स्वरोजगार कार्यक्रम, स्ट्रीट वैण्डर्स को मिलने वाला लोन, अतिक्रमण के मामले, सरकार की योजना में शामिल सभी किस्म की पेंशन के अलावा अन्य रूटिन के कार्य भी सम्पादित किये जायेंगे। 

इससे पहले फुलेरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक पद के लिये कांग्रेस के प्रत्याशी रहे विद्याधर सिंह चौधरी व मौजूद जनों ने लाल बहादुर शास्त्री व महात्मा गांधी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया तथा श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस मौके पर वाईस चेयरमैन नवलकिशोर सोनी, पूर्व चेयरमैन कन्हैयालाल सकरवाल, सहायक अभियन्ता रवि कुमार कुमावत, कनिष्ठ लेखाकार गोपाल सिंह पंवार, लिपिक गोपाललाल शर्मा सहित अनेक की मौजूदगी रही।