भीलवाड़ा। लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि संस्था द्वारा विगत 3 वर्षों से प्रत्येक रविवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नियमित स्वच्छता ओर पर्यावरण का कार्य किया जाता रहा है। महात्मा गांधी के जन्म जयंती उत्सव जो अपना संस्थान 1 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक मना रहा है और प्रत्येक दिन अलग-अलग कार्य कर रहा है। जिसके निमित्त आज रविवार 3 अक्टूबर को भीलवाड़ा शहर में अलग-अलग 10 स्थानों पर स्वच्छता कार्य किया गया बापुनगर बालिका विद्यालय के यहां अपना संस्थान के निरंजन शर्मा के नेतृत्व में हिना वैष्णव, पायल, प्रिया, भावना कुमावत, दशरथ, कान्हा, खुशी झा,कीर्ति कश्यप बापू नगर पीएनटी कॉलोनी सगस जी वाली रोड पर अपना संस्थान के राकेश तिवारी के नेतृत्व में संतोष राजपूत, अंजलि छिपा, सोनम कंवर, किरण कंवर ,खुशी, मनीषा चौहान, नायरा, अंकित महाराणा प्रताप सर्किल पर लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी के किशन मलावत के नेतृत्व में निधि सिंह, नम्रताकंवर, सुमन कंवर, रिमझिम कंवर, साक्षी राजपूत ,खुशनुमा बानो, अनुष्का जादोन्न, मनीषा लोहार, रामदेव मलावत, अखिल राज सिंह सहित कई लोगों ने स्वच्छता कार्य में अहम योगदान दिया। राठौड़ ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग पूर्णता बंद हो इसको लेकर लोगों में जागरूकता लाने की आवश्यकता है।
आज जब लाडो की टोलियां स्वच्छता कार्य कर रही थी तो ना लिया थे जो से अटी हुई पड़ी थी। जिन्हें लाडो की टोली ने नालियों की सफाई करी और नालियों में पानी का आवागमन सुचारू रूप से शुरू किया क्योंकि रुके हुए पानी में ही डेंगू के मच्छर पनप रहे हैं। जहां नगर परिषद द्वारा डेंगू नियंत्रण के पूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं। वही नालियों की सफाई ढंग से नहीं होने के कारण नालियों का पानी रुका हुआ है। जिससे वहां पानी का जमावड़ा हो रहा है और इन मच्छरों को निमंत्रण दे रहे हैं सभापति से आग्रह है कि शहर में जो नालिया रुकी पड़ी हुई है। उनकी साफ सफाई का पूर्णतया ध्यान रखा जाए तो शहर जो डेंगू की चपेट में है उससे मुक्ति मिल सके।