www.daylife.page
मुम्बई। टैलेंटेड जोड़ी को अपने अगले सॉन्ग 'चुरा लिया' की शूटिंग के दौरान गोवा में देखा गया था, जहाँ पुलिस ने उनके साथ एक प्रैंक किया। यह पहली बार होगा जब वे एक साथ ऑनस्क्रीन नजर आएँगे। इंटरनेट सेंसेशन, सचेत और परम्परा टंडन की सिंगर-कंपोजर जोड़ी बैक-टू-बैक हिट सॉन्ग्स दे रही है, जिसके चलते उन्हें फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। उनके इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियोज़ को दुनियाभर से लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं।
टैलेंटेड कपल को हाल ही में गोवा में अपने नए सॉन्ग की शूटिंग के दौरान देखा गया था। गोवा में शूटिंग के चलते उनका एक वीडियो इंटरनेट पर बहुत वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें पुलिस द्वारा चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया जा रहा है और वे दोनों अपने आप को निर्दोष कहते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। वीडियो में एक पुलिसवाले को यह कहते देखा जा सकता है कि "क्या चल रहा है तुम्हारा, क्या चुराया है। लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है, सचेत और परंपरा के फैंस को बता दें कि वे दोनों अपने नए सॉन्ग 'चुरा लिया' की शूटिंग कर रहे थे, इस दौरान पुलिस ने उनसे प्रैंक करने का फैसला किया।
इतना ही नहीं, इस चौंकाने वाले और आश्चर्यजनक प्रैंक के अलावा, हमारे लिए और भी खबरें हैं। इस सॉन्ग में पहली बार टैलेंटेड जोड़ी एक साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देगी। यह निश्चित तौर पर म्यूजिक लवर्स के लिए यह बहुत बड़ी भेंट है।