भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम प्रताप नगर में नृत्य महोत्सव


www.daylife.page

जयपुर। भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम प्रताप नगर के प्रांगण में दिनांक 29 अक्टूबर 2021 को अंतर्सदनीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। जिसका आधार-विचार ‘दीपावली’ रखा गया जिसमें कक्षा तृतीय से पंचम के विद्यार्थियों ने दिवाली के गीतों पर अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन किया। विद्यालय के चारों सदनों अहिंसा, निष्ठा, शौर्य एवं विवेक से चार-चार प्रतिभागियों ने अपनी नृत्य प्रस्तुतति दी। 

प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में श्रीमती सुरभि सक्सैना एवं श्रीमती शिल्पी सक्सैना उपस्थित रहीं । कोरोना काल के लाॅकडाउन के बाद विद्यालय मेें यह प्रथम ऑफलाइन गतिविधि रही जिसमें कोरोना गाइडलाइन्स का विषेष ध्यान रखा गया। कायक्रम के अंतर्गत सदन प्रभारी षिक्षिकाओं को बैज भी प्रदान किए गए। समारोह के दौरान दर्शक दीर्घा में प्रतिभागियों के अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता का परिणाम विद्यालय के प्राचार्य दीपक दुआ द्वारा घोषित किया गया। 

विद्यालय की उप-प्राचार्या श्रीमती सुरभि सक्सैना एवं प्राइमरी काॅर्डीनेटर श्रीमती दीपाली अग्रवाल द्वारा सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। परिणाम के अंतर्गत प्रथम स्थान निष्ठा सदन, द्वितीय शौर्य एवं तृतीय स्थान विवेक सदन द्वारा प्राप्त किया गया। अंत में प्राचार्य ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद दिया एवं आगामी पर्व की शुभकामनाएं दी।